अन्य खबरें

गाजीपुर-भुड़कुड़ा की एनसीसी भर्ती एसएसपीजी कालेज में सम्पन्न

ग़ाज़ीपुर। 92 बटालियन ग़ाज़ीपुर द्वारा नये कैडेट बनने के लिए इंटर कालेज भुड़कुड़ा तथा पी जी कालेज भुड़कुड़ा के छात्रों के कैडेट भर्ती का आयोजन रविवार को सुबह 9 बजे से शुरू जिसमे छात्रों की सर्वप्रथम कैडेटों की नापी की गयी। इसके बाद के चक्रो में दौड़ाया गया। इसके बाद सेटप कराया गया।अंत मे लिखत परीक्षा सम्पन्न हुई।इंटर कालेज भुड़कुड़ा के 45 बालक 14 बालिका लिखित परीक्षा दिया पी जी भुड़कुड़ा के 24 बालक 25 बालिकाओं ने लिखित परीक्षा दिया। इन सभी छात्रों में 7 बालक 7 बालिकाओं ने एन सी सी (सी) सर्टिफिकेटकी लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई। चयन का रिजल्ट कॉपी का मूल्यांकन कर बाद में घोसित किया जायेगा।भर्ती की प्रक्रिया कर्नल ओपी राय के देख रेख में सम्पन्न हुई। इस मौके पर पी आई स्टाफ के शहनवाज हुसैन,धर्मेंद्र कुमार बी एच एम , केसी थापा राजेश भारद्वाज तथा पूर्व एन सी सी कैडेट्स आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – संवाददाता

Leave a Reply