गाजीपुर-भ्रष्टाचार में रंगे हाथों मिला कनिष्ठ लिपिक
गाजीपुर 12 अप्रैल 2021- ब्लाक जखनियॉ में ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किये जाने की सूचना की पुष्टि के लिए एवं जिलाधिकारी के द्वारा दूरभाष पर दिये गये निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी जखनियॉ ने इस कार्य की पुष्टि के लिए नायब तहसीलदार जखनियॉ श्री जयप्रकाश को क्षद्म वेश में ब्लाक में भेजकर जॉच करायी । जिसमें पाया गया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य (बी.डी.सी. पद हेतु) आरक्षित श्रेणी का नामांकन पत्र जिसका निर्धारित मूल्य रू0 150.00 मात्र है के प्रतिफल के लिए बतौर 200 रूपये लिया गया। उक्त नामांकन पत्र की बिक्री श्री सतीश कुमार कनिष्ठ सहायक द्वारा किया जा रहा था। सतीश कुमार कनिष्ठ सहायक के द्वारा फार्म बिक्री हेतु नायब तहसीलदार से 200 रूपये प्राप्त कर फार्म संख्या 0034313(प्रपत्र-3) दिया गया। जिनके उक्त कृत से शिकायत की शत-प्रतिशत पुष्टि होती है और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर फार्म को बेचा जा रहा था जो कर्मचारी आचरण नियमावली के विरूद्ध है। जिस पर उपजिलाधिकारी जखनियां ने उक्त कर्मचारी को ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किये जाने के कारण सम्बन्धित को सुसंगत धाराओ में पंजीकृत कराते हुए थाना भुड़कुडा में थानाध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया गया।