गाजीपुर-भ्रष्ट आपुर्ति बिभाग की शह पर कोटेदारों की डकैती जारी है

गाजीपुर-लाँकडाउन और कोरोना महामारी के दौरान भी गरीबों के राशन पर कोटेदार डाका डालने से बाज नही आ रहे है।लेकिन भ्रष्ट पूर्ति बिभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है।मरदस थाना क्षेत्र के बोगना गांव में कोटेदार अजीत सिंह के द्वारा वितरण में जमकर अनियमितता की जा रही है।पिछले माह में राशन वितरण में लाभार्थियों को 1 से 5 किलोग्राम राशन कोटेदार द्वारा कम दिया गया साथ ही साथ कई लाभार्थियों को अंगूठा लगाकर राशन नही दिया गया।जिसके बाद लाभार्थी कोटेदार के खिलाफ काफी आक्रोशित थे।जिसको लेकर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश चौहान ने कोटेदार से वितरण अनियमितता की शिकायत की तो उल्टे उसको गाली गुप्ता देते हुए उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।दिनेश चौहान के द्वारा भी कोटेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई लेकिन उसके खिलाफ पुलिस ने दबाव में आकर कोई कार्यवाही नही किया।जिसके बाद सारे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय व पोर्टल पर दी गई।जिसके बाद निस्तारण के लिए सदर एसडीएम को लगाया गया था।उनके निर्देश पर सोमवार को बोगना पहुंचे सदर सप्लाई इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार सिंह ने शिकायतकर्ता के तरफ से 70 कार्ड धारकों के कलमबद्ध तरीके से अपना बयान दर्ज किया।इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार सिंह ने बताया कि सत्यापन कर सारा रिपोर्ट एसडीएम सदर को कोटेदार के द्वारा की गई अनियमितता के खिलाफ कार्यवाही के लिए भेेेजी जाएगी।इस दौरान मौके पर भारी गहमाागहमी मची रही।लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त था।गांव के ओमप्रकाश चौहान,विनय चौहान,बृजेश सिंह,सुधीर चौहान,सुबेदार पाण्डेय, सुनिल कन्नौजिया,विक्रमा बागी,चन्द्रमा चौहान, लालसा देवी,सुभावती देवी,सविता देवी ने कहा कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़़क पर उतरने को बाध्य होगे।