गाजीपुर-भड़के रोडवेज कर्मचारी, करेंगे आन्दोलन
ग़ाज़ीपुर- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गाजीपुर डिपो में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की मासिक बैठक शनिवार को दोपहर बारह बजे सम्पन्न हुईं। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि सरकार हमारे बस अड्डे से प्राइवेट बसों को संचालन हेतु परमिट देने जा रही है जो निंदनीय है। 24 नवंबर तक शासन प्राइवेट बसों का परमिट देना बंद नहीं की तो 25 नवंबर को वाराणसी क्षेत्र के विभिन्न जनपदों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा व अपनी मांग पत्र क्षेत्रीय स्तर से और जनपद के जिलाधिकारी द्वारा शासन को भेजा जाएगा। हमारी मांग नहीं पूरी हुई तो हम लोग बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बैठक में यातायात जागरूकता का भी पाठ पढ़ाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राकेश पांडे अशोक कुमार पांडे रमेश सिंह अरविंद कुमार तिवारी अशोक कुमार अमरमणि पांडे अमित सिंह रोहित सिन्हा मनोज मिश्रा बृजेश राय सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन शाखा मंत्री जयप्रकाश सिंह ने किया।