ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: मंडल रेल प्रबंधक को जखनियां के समाजसेवियों ने सौंपा ज्ञापन

सेवा में
मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी
पूर्वोत्तर रेलवे
निवेदन के साथ अवगत कराना है कि जखनियां रेलवे स्टेशन औड़िहार जंक्शन एवं मऊ जंक्शन के ठीक बीच में एक क्रासिंग स्टेशन है! यहाँ पर लगभग सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी होता है! महत्वपूर्ण तथ्य है कि जखनियां रेलवे स्टेशन से जुड़े हुए प्रशासनिक, शैक्षिक, धार्मिक, एवं शहीदी स्थलों से आपको अवगत कराना! जखनियां में ही तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय, कोतवाली थाना ग्रामीण न्यायालय, बिजली सब स्टेशन,उप डाकघर जैसे प्रशासनिक एवं आम जनता के सरोकार से जुड़े कार्यालय जुड़े हुए हैं तो वहीं धार्मिक स्थल के रूप में सिद्धपीठ हथियाराम एवं सिद्धपीठ भुड़कुड़ा भी जुड़े हैं जो क्षेत्रीय आस्था के प्रतीक है और देश विदेश से हमेशा पर्यटन यात्री इन धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने हेतु आते रहते हैं! शैक्षिक स्थल के रुप मे श्री महन्थ राम बरन दास इन्टर कालेज भुड़कुड़ा एवं श्री महन्थ रामाश्रय दास पी जी कालेज के साथ ही दर्जनों महाविद्यालय एवं इन्टर कालेज सहित अधिक संख्या में उच्च प्राथमिक एवं प्रथमिक विद्यालय जखनियां रेलवे स्टेशन से जुड़े हैं जहाँ पर दूर दूर के छात्र /छात्रा प्रतिदिन अध्ययन करने आते हैं! शहीदी स्थल के रुप में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का शहीदी स्थल धामपुर एवं महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पांडेय जी का शहीदी स्थल ऐमाबंशी भी जखनियां रेलवे स्टेशन से जुड़े हुए हैं! साथ ही गोरखपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस, लिच्छवि एक्सप्रेस सहित यहाँ की आम जनता के सरोकार को पूरा करने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का जखनियां रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित है इसके साथ ही गोरखपुर और कानपुर के बीच चलने वाली चौरी चौरा एक्सप्रेस जो प्रयागराज होकर गुजरती है का भी जखनियां रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित रहा लेकिन कोरोना काल मे ठहराव बन्द होने के बाद आज तक जखनियां रेलवे स्टेशन आज तक चौरी चौरा एक्सप्रेस के ठहराव से वंचित है! चौरी चौरा एक्सप्रेस का कानपुर व्यवसायिक स्थल एवं प्रयागराज जैसे न्याययिक स्थल के साथ ही शैक्षिक स्थल से जुड़ाव है जिससे जखनियां के व्यवसायिक समाज, उच्च न्यायालय से जुड़ने वाले, प्रयागराज से शैक्षिक रुप से जुड़े लोगों के लिए अत्यन्त उपयोगी है! उपरोक्त तथ्यों पर ध्यान आकर्षित करते हुए सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति जखनियां गाजीपुर आप महोदय का ध्यान निम्नलिखित मांगो की तरफ आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहती है!
1– कोरोना काल में स्थगित किये गये चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जखनियां रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाय!
2– जखनियां रेलवे स्टेशन परिसर में पानी की टंकी की ब्यवस्था की जाय जिससे यात्रीगण के लिए सुविधा जनक हो !
3– सार्वजनिक शौचालय की ब्यवस्था किया जाय जिससे आम यात्रीगण को सुविधा मिल सके !!
4– जखनियां रेलवे स्टेशन से जुड़ी हुई सभी सड़के गढ्ढायुक्त होते हुए जगह जगह टूट गयी है इसलिए जखनियां रेलवे स्टेशन से जुड़ी हुई सड़कों की तत्काल मरम्मत की जाय !
5— जखनियां रेलवे स्टेशन को स्मार्ट रेलवे स्टेशन के रुप में उच्चीकृत किया जाय!
निवेदक
सर्वदलीय तहसील विकास एवं जन कल्याण संघर्ष समिति जखनियां गाजीपुर उपरोक्त मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक को देने वालों में अध्यक्ष देवनारायण सिंह,सर्वानंद चौबे,अश्विनी सिंह दीक्षित, रामप्रवेश पांडे ,अमित पांडे ,अरुण श्रीवास्तव ,डॉ विपिन कुमार सिंह ,तूफानी यादव ,अच्छे लाल कनौजिया ,चंद्रभान सिंह, कमलेश राम, बृजेश कुमार गौतम, सूर्यभान सिंह ,सुरेंद्र गौड़ आदि लोग शामिल थे।