गाजीपुर- मंत्री के दौरे में सीएमएस को फटकार

गाजीपुर-प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिला चिकित्सालय और जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में स्टेचर की कमी, दवा की कमी तथा चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोरों से दवा लाने की पर्ची लिखने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएमएस को फटकार लगाया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सभी चिकित्सकों को जिला चिकित्सालय में प्रातः 9:00 बजे तक प्रत्येक परिस्थिति में उपस्थित होने का का निर्देश दिया। मंत्री महोदय ने विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर मरीजों से चिकित्सालय में उपलब्ध सुबिधाओं के बारे में भी जानकारी लिया। मंत्री महोदय के दौरे के चलते पूरे चिकित्सालय में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मंत्री महोदय के निरीक्षण के दौरान जमानियां विधायक सुनीता सिंह तथा विधायक अलका राय पुरे समय उपस्थित रही।

Leave a Reply