गाजीपुर-मकान के मलवे में दब कर मजदूर की मौत

गाजीपुर-बिरनो थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव में शुक्रवार की शाम अचानक मकान का मलवा गिरने से हीरा राम आयु 50 वर्ष निवासी बरेन्दा की मलवे में दबकर मौके पर मौत हो गई।हीरा दवा लेने के लिए नसरतपुर गांव के एक चिकित्सक के यहां आये थे।वह बाहर बैठकर अपने नम्बर का आने की प्रतीक्षा कर रहे थे कि तबतक नंदलाल यादव का फोरलेन पर स्थित मकान का मलवा अचानक भरभरा कर गिर गया।जिसमें दबकर हीरा राम की मौके पर ही मौत हो गई।इधर बरेंदा गांव में हीरा की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।हीरा की मौत की खबर सुनते ही धीरे धीरे सैकड़ो लोगों की भीड़ घटना स्थल पर लग गई।मृतक मजदूरी का काम करता था।
मृतक के तीन पुत्र है और तीनों गुजरात मे रहकर मजदूरी का काम करते है।लॉकडाउन में तीनों पुत्र गुजरात मे फसें हुए है।मृतक की पत्नी कलावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सलील स्वरूप आदर्श ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply