गाजीपुर- मतदाताओं की खामोशी से समर्थक और प्रचारक परेशान-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर -वर्तमान लोकसभा चुनाव में समस्त राजनैतिक दल के नेता जहां एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त हैं। दुशरी तरफ राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और समर्थक मतदाताओं को अपने अपने दल के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने में लगे हुए हैं। वर्तमान समय में मतदाताओं की खामोशी, प्रत्याशी और उसके समर्थकों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही हैं। भारतीय जनता पार्टी का समर्थक और मतदाता तो काफी मुखर है लेकिन गठबंधन समर्थक मतदाता और समर्थक खामोशी अख्तियार किए हुए हैं। बहुत कुरेदने पर भी वह कुछ कहने को तैयार नहीं है। ऐसी परिस्थिति में खामोश मतदाता 19 मई को किसके पक्ष में मतदान करेंगे समझ से परे है, वैसे नाटक का पटाक्षेप 23 मई को तो होगा ही।

Leave a Reply