गाजीपुर- मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के साथ अनुपस्थितों को चेतावनी

गाजीपुर- लोकसभा निर्वाचन 2019 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आज मास्टर ट्रेनर ,सहायक मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान कर्मियों को स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी के बालाजी की उपस्थिति एवं देखरेख में दो पालियों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया । मतदान प्रशिक्षण के प्रथम पाली में 1000 मतदान कर्मी करने एवं द्वितीय पाली में 1000 मतदान कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कर्मियों को ईवीएम ,वीवीपैट का प्रोजेक्टर के माध्यम से कॉलेज के 25 कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक कक्ष में 40 कर्मचारियों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया ।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण अगले 17 18 एवं 19 अप्रैल तक दो पालियों में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रथम एवं द्वितीय पाली में 18-18 कुल मिलाकर दोनों पालियो में 36 मतदान कर्मचारी अनुपस्थित रहे।अनुपस्थित मतदान कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का निर्देश देते हुए कर्मचारियों का वेतन बाधित करने का आदेश जारी किया गया। जो कर्मचारियों आज के प्रशिक्षण में अनुपस्थित थे उन्हें 19 अप्रैल को द्वितीय पाली में उपस्थित होकर अपना मतदान प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा ।इसके पश्चात किसी भी कर्मचारी द्वारा निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता, अनुपस्थिति के लिए संबंधित के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं भारतीय दंड संहिता के अध्याय 9 ए के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कराते हुए कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ,जिला विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे ।