गाजीपुर-मनबढई ऐसी की जवान के सामने पत्नी से छेडख़ानी

गाजीपुर-दुल्लहपुर थाना के एक गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान संग मारपीट व पत्नी संग छेड़छाड़ मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने इस मामले में चार अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दिया। पुलिस तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है। सीआरपीएफ का जवान मंगलवार की दोपहर में अपनी पत्नी के साथ बाइक से दुल्लहपुर बाजार जा रहा था। उसी दौरान जलालाबाद पुरानी सब्जी मंडी के पास चार युवकों ने उनकी बाइक रोक लिया। अभी वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवकों ने उनकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे। जवान ने जब विरोध किया तो मनबढों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply