गाजीपुर-मनबढों ने मारपीट कर माँ बेटी को किया घायल

गाजीपुर-सुहवल थाना क्षेत्र के सरैयां गांव में मंगलवार को बच्चों के खेल मे हुए विवाद में जमकर लाठियां चटकीं। इस दौरान तेतरी देवी व उसकी दो पुत्रियों अनिता और वंदना कुमारी घायल हो गई। मारपीट के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।इस मामले में गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। ग्रामीणों के अनुसार तेतरी देवी का सात वर्षीय नाती आंशु खेल रहा था। इसी बीच दूसरे पक्ष का एक युवक गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया। बच्चा घर पहुंचने के बाद पूरे प्रकरण से परिजनों को अवगत कराया। तेतरी देवी युवक के घर पर पहुंची और उलाहना देने लगी। इसपर नाराज होकर युवक के परिजनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी दोनों बेटियों पर भी हमला किया गया। घायलों का इलाज अस्पताल में हुआ। इस संम्बध में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि मारपीट के मामले में घायलों का मेडिकल मुआयना कराया गया है। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है।

Leave a Reply