गाजीपुर-मनबढ चोरों के गोली से गृहस्वामी घायल

गाजीपुर-मनबढ चोरों नें गृहस्वामी के शोर मचाने पर गोली मारकर कर घायल कर दिया। घटना भांवरकोल थाना क्षेत्र के धरमपुरा गांव की हैं।धरमपुरा गांव के दरोगा यादव के घर में चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों ने घरवालों के शोर मचाने पर कई राउंन्ड अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें दरोगा यादव आयु 40 वर्ष को गोली लग गयी। दरोगा यादव को परिजन आननफानन मे इलाज हेतु जिला अस्पताल ले आये। गाजीपुर जिलाचिकित्सालय के डाक्टरों ने उनके गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिये रेफर कर दिया।बता दें बीती देर रात चोर दरोगा यादव के घर में घुसे लेकिन खट्टर पटर की आवाज सुनकर घर के लोग जग गये और शोर मचाना शुरू कर दिया लेकिन चोर असलहों से लैश थे और गोली चला दी जिससे दरोगा यादव गंभीर रूप से घायल हो गये।

Leave a Reply