गाजीपुर -मरदह पुलिस ने पकड़ा फरार वारंटी

गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियना के तहत दिनांक आज दिनांक 04.10.2024 को उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव हमराह द्वारा मा0 न्यायालय एसीजे जेडी/06 द्वारा निर्गत एनबीडब्लू मु0नं0 1421/19 राज्य बनाम प्रशान्त कुमार धारा 307,504,506,120बी भादवि से सम्बन्धित वारण्टी प्रशांत कुमार पुत्र इन्द्रजीत प्रसाद निवासी ग्राम बकवल थाना सराय लखंसी जनपद मऊ के बाउम्मीद गिरफ्तारी हेतु उसके घर पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त उपरोक्त घर पर मौजूद मिला जिसे मा0 न्यायालय का वारण्ट दिखाकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1 .प्रशांत कुमार पुत्र इन्द्रजीत प्रसाद निवासी बकवल थाना सराय लखंसी जनपद मऊ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 .उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव मय हमराह थाना मरदह जनपद गाजीपुर ।