ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: मस्ती में झूमते रहे जनपद के पत्रकार

गाजीपुर 21 मार्च, 2025 : गाजीपुर पत्रकार एसोसिशन की ओर से आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। संगठन कार्यालय पर आयोजित इस समारोह में पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई औक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह का आयोजन हमारी परंपरा रही है जिसका लगातार निर्वहन किया जा रहा है। अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह ने सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा हर वर्ष की भांति इस साल भी सद्भाव के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में अनिल उपाध्याय, रविकान्त पाण्डेय, दुर्गविजय सिंह, आलोक त्रिपाठी, राममनोज त्रिपाठी, देवब्रत विश्वकर्मा, विनय सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, विनय तिवारी, अजयशंकर तिवारी, विनोद गुप्ता, अभिषेक सिंह, उपस्थित रहे‌।