गाजीपुर-महामहिम के नाम पत्रक

366

गाजीपुर!आज दिनांक 22 अक्टूबर 2020 को  उत्तर प्रदेश कांग्रेस  कमेटी के निर्देशानुसार जिला व शहर कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के द्वारा संयुक्त रूप से किसान विरोधी सरकार के खिलाफ किसान उत्पीड़न एवं धान क्रय केंद्रों पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित “पत्रक”द्वारा जिलाधिकारी गाजीपुर को एक पत्रक दिया गया।यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ० राहुल राजभर के कुशल नेतृत्व में जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष सुनील साहू के साथ कार्यकर्तागण जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।कार्यक्रम में पहुँचे सचिव व प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “भाजपा सरकार का रवैया किसानों के प्रति हमेशा सौतेला रहा हैसरकार द्वारा नई कृषि नीति से किसान अपने को ढंगा महशुस कर रहा है धान क्रय केन्द्रों पर धान की बिक्री कम होने तथा नमी के नाम पर किसान के धान के वजन में कई जा रही कटौती से किसान परेशान हैं गन्ना किसानों को उनके उपज के बकाया का भुगतान शीघ्र किया जाय और सरकार द्वारा निजी नलकूपों के लिए बिजली की कीमतों में कई गई बढ़ोतरी तत्काल वापस लिया जाय”पत्रक देने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता राकेश राय,हिमांशु श्रीवास्तव,चंद्रिका सिंह,अखिलेश्वर प्रसाद सिंह,मनीष कुमार राय,लल्ली गुप्ता,रतन तिवारी,अनुराग पाण्डेय,राजेश गुप्ता,अनिल वेदांती,राकेश शर्मा,शक्ति आनंद,संजय साहू,सतीश गुप्ता, पाण्डेय,शाहबाज अहमद(जुबेर),राजेन्द्र गाजी, राजेश कुमार श्रीवास्तव,माधव कृष्णा,संजय खरवार,अभिजीत विश्वकर्मा,पति राम विश्वकर्मा,अभय कुशवाहा, अखिलेश खरवार,शेरू मोइनुद्दीन,एजाजुल हक, शाहबाज अहमद,विजय नारायण,आशीष कुमार गौड़  नूरजहां,सदानंद गुप्ता,राहुल श्रीवास्तव,अरुण कुमार श्रीवास्तव आदि लोग थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries