गाजीपुर महायोजना 2031 से ,दहशत मे छावनी लाईन के लोग

image

गाजीपुर -महायोजना 2031 के प्रारूप के अनुसार महराज गंज रेलवे क्रसिग से  अंधऊ बाई पास के मध्य कौवाताल ,बबेडी,बीकापुर,चक़जीवधर मार्ग चौडाई 45 मीटर होगी और दोनो तरफ 20 मीटर की हरित पट्टी होगी। एन.एच.29 से छावनी लाईन होते हुए गंगा तट तक की सडक 28 से30 मीटर चौडी होगी। इसी तरह एन.एच.29 से आदर्श गाँव होते हुए गंगा तट तक की सडक को 30 मीटर, स्टेडियम तिराहे से चोचकपुर मार्ग 20 से 30 मीटर चौडा , एन.एच.29 से आदर्श गाँव के पास का मार्ग 18 से 24 मीटर , विशेश्वर गंज चौरहा से भुतहिया टांड  19 से 30 मीटर चौडी होगी।
महायोजना 2031 से सर्वाधिक प्रभावित छावनी लाईन के लोगो की सांस गले मे ही अटकी हुई हैं। जिस छावनी लाईन की जमीन रू० 8 लाख से 15 लाख बिस्वा थी अब ग्राहक उसे औने- पौने दाम पर भी लेने को तैयार नही है।

Leave a Reply