अन्य खबरें
गाजीपुर-महिला की मौत,मामला संदिग्ध
गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के गहिली बसारिखपुर गाव में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों विवाहिता कंचन देवी आयु 26 वर्ष कच्चे घर मे धरन से लटकती मृत पाई गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।मृतक महिला को ढाई साल का एक लड़का भी है।घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है।
गाव निवासी मृतका के पति विजय कुमार गौतम जखनियां में प्राइवेट बैंक में काम करते है।विजय कुमार की शादी कंचन से 2014 मई में अदरी, इंदारा मऊ जिले में हुई थी।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।मृतका के मायके वाले जिसमे माता कमला देवी,पिता देवेंद्र कुमार,भाई दीपू भी मौके पर पहुचे हुए थे।पुलिस ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर घर वालो से पूछ ताछ किया गया।पुलिस मामले को हत्या और आत्महत्या का मामला मान कर चल रही है।