गाजीपुर- माँ,माँ बैष्णो के दर्शन को चली और बेटा यमलोक को

गाजीपुर-मरदह थानाक्षेत्र के फेफरा गांव निवासी युवक की इटावा में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। फेफरा निवासी विशाल सिंह आयु 24 वर्ष पुत्र शमशेर सिंह गुड़गांव स्थित मारूति फैक्ट्री में काम करता था। वो कुछ दिनों पूर्व छुट्टी पर आया था और 29 जून को वापस जाने के लिए सुहेलदेव एक्सप्रेस से निकला था। इस दौरान देर रात 3 बजे वो पानी लेने के लिए इटावा के भरथना स्टेशन पर उतरा और तभी ट्रेन चल दी और वो फिसलकर गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने उसकी शिनाख्त कराई और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंपा। मंगलवार को शव आया तो उनमें कोहराम मच गया। मृतक की मां निर्मला देवी को बेटे के मौत की जानकारी 4 दिनों तक नहीं हो सकी। क्योंकि वो दर्शन के लिए वैष्णो देवी गई थीं। किसी तरह से उन्हें सूचना मिली तो बिना दर्शन किए ही वापस लौट आई। बेटे का शव सामने देख वो दहाड़े मारकर गिर पड़ीं।