गाजीपुर- माइक्रोफाइनेंस कर्मचारी को लूटने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर दिनांकः08.10.2024-थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08.10.2024 को उ0नि0 जगतपति मिश्रा मय हमराह द्वारा दिनांक 3.10.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 145/24 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश मे आये दो अभियुक्त को चेकिंग के दौरान धमराव गाँव के गेट के पास से दिनांक 08.10.2024 को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 3 अक्टूबर बृहस्पतिवार को सायंकाल 6 बजे माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी चेतन यादव निवासी करहिया थानाक्षेत्र गहमर को परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद के स्मारक गेट के पास बाईक से पिछा कर रहे यूवकों ने चेतन को रोक कर लाठी डंडे से पीट कर लगभग 75 हजार रुपए लूट लिया।चेतन ने इस बात की लिखित सूचना थाना दुल्लहपुर को उसी दिन दे दिया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर लूटेरों की गिरफ्तारी हेतू काफी सक्रिय थी। इसी दौरान दुल्लहपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों अभियुक्त असलम उर्फ बिल्लर पुत्र स्व0 इस्ला म थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर के पास से लूट का एक अदद नीलेरंग का बैग से 3600 रुपया तथा हिमांशु यादव पुत्र कमल किशोर यादव निवासी मकदुमपुर थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर के पास से 6400 रुपया बरामद हुआ । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 03.10.2024 को शहिद स्मारक धामुपुर के पास से एक मो0सा0 सवार व्यक्ति से फाइनेन्स कलेक्शन का रुपया लूट किये थे, जिसमे से हमारे साथ का एक लड़का प्रिंस यादव भी था हम लोगो को लूट के 10000 रुपये देकर शेष रुपये त्योहार पर देने की बात को कहकर वह पुलिस के डर से मुम्बई भाग गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी कर मु0अ0सं0145/24 धारा 309(4) बीएनएस मे धारा 317(2) की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता –
1 .असलम उर्फ बिल्लर पुत्र स्व0 इस्लाम थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर
2. हिमांशु यादव पुत्र कमल किशोर यादव निवासी मकदुमपुर थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर
बरामदगी-
1 .एक अदद नीले रंग का बैग
2 .10000 रुपया नकद
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0-145/2024 धारा 309(4), 317(2)बीएनएस थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 .उ0नि0 जगतपति मिश्रा मय हमराह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर ।