गाजीपुर-मात्र 20 रूपए में आंखों की जांच आधुनिकतम मशीनों से
गाजीपुर – नमस्कार कई दिनों से या यूं कहें कि पिछले डेढ़ -दो महीने से सर भारी- भारी रह रहा था। मैंने अपने कई मित्रों से अपने इस परेशानी की चर्चा किया, सभी ने कहा कि आप अपने चश्मा और आंख की जांच करायें ।अक्सर मैं गोराबाजार में एक चश्मे की दुकान से अपनी आंख चेक कर करके चश्मा लेता था। लोगों के सलाह और सुझाव पर एक बार पुनः उसी दुकान पर पहुंचा और जब मैं अपनी समस्या को बताया तो चश्मा बनाने वाले दुकानदार ने मेरी आंखों पर क्लास लगाकर चेक किया फिर जो उसने पहले चश्मा दिया था उसको देखा तो उसने कहा कि आपकी आंखों में या चश्मा में कोई समस्या नहीं है। मेरे दिमाग में आया हो सकता है कि सर का भारीपन गैस प्रॉब्लम हो या नीद पुरी ने होने की वज़ह से हो। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर एक दोस्त ने कहा कि आप एक बार फिर से किसी अच्छे आंख के डॉक्टर से अपने आंख और चश्मे को चेक कराएं । मैंने भी सोच की चश्मा के दुकानदार से आंख चेक करने से बेहतर है कि किसी आंख के अच्छे संस्थान या डॉक्टर से अपने आंखों की जांच कराई जाए, तो मैं अपने सहयोगी संजय यादव को लिया और जा पहुंचा छोटा महादेवा ,गोराबाजार स्थित मानव सेवा संघ में ।मानव सेवा संघ के बारे में यहां आपको बता दें कि यह सन 1952 से स्थापित है और अब तक लाखों लोगों का विख्यात डॉक्टरों द्वारा आंखों का ऑपरेशन व उपचार कर चुकी है।जैसा कि अक्सर सामाजिक संस्थाएं प्रचार प्रसार से दूर रहती है क्योंकि उनके पास लाखों का विज्ञापन देने को पैसा तो होता नहीं ऐसी ही संस्थान है मानव सेवा संघ,मानव सेवा लाभ हानि से परे समाज सेवा करने वाली एक संस्था है। मैं संजय के साथ पहुंच मानव सेवा संघ और अपने आंखों की जांच आधुनिकतम मशीनों से मात्र रू०20 की एक पर्ची काटा कर कराया । जब आंख चेक कराया तो पता चला कि मेरे चश्मे का पावर बढ़ाना पडेगा।मैंने वहां जांच करने वाले तकनीशियन से कहा कि क्या आप चश्मा भी बनाते हैं ? तो उन्होंने कहा कि हां ।तब मैंने कहा कि मेरा चश्मा आप बना दीजिए। उन्होंने पुराना चश्मा ले लिया और कहा कि दूसरे दिन यानी 29 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे के बाद आकर के आप चश्मा अपना ले जाइएगा। 29 अक्टूबर को दिन में 11:00 बजे मैं मानव सेवा संघ गोराबाजार दिपक के साथ पहुंचा और चश्मा लिया और वहां से वापस अपने निवास स्थान पर चला आया ।मानव सेवा संघ निरंतर नेत्र रोगियों की सेवा में निशुल्क लगा हुआ है लेकिन प्रचार प्रसार ना होने की वजह से आम लोग वहां पहुंच नहीं पाते हैं या तो बहुत कम लोग पहुंचते हैं। यदि आपको आंख के संबंधित कोई परेशानी हो तो एक बार मानव सेवा संघ गोराबाजार में अवश्य पहुंचकर वहां अपनी आंखों की मात्र ₹20 की पर्ची कटा कर जांच कर सकते है।