गाजीपुर-माध्यमिक शिक्षक संघ भी सरकार से नाराज

गाजीपुर -माध्यमिक शिक्षकों के उत्पीड़न को लेकर शिक्षक दल के नेता तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा द्वारा बृहस्पतिवार को उपवास रखकर विधान परिषद में विरोध दर्ज कराया गया। उनके उपवास को समर्थन देने के लिए गाजीपुर जनपद के माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने भी उपवास रखा।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी दिनेश चंद्र राय के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार की फासीवादी और अलोकतांत्रिक और दमनकारी नीतियों से संपूर्ण शिक्षक समुदाय आक्रोशित व आंदोलित है। ओम प्रकाश शर्मा सरकार की शिक्षक विरोधी एवं दमनकारी नीतियों से परेशान होकर इस भीषण गर्मी में कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी उपवास पर बैठे। गाजीपुर के जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने ओम प्रकाश शर्मा के हवाले से बताया कि एक हफ्ते तक पूरी स्थिति पर गहन विचार विमर्श करने के बाद सरकार की ओर से हो रहे शिक्षकों के उत्पीड़न पर आगे आंदोलन का फैसला लिया जाएगा ।शिक्षक और कर्मचारियों के फ्रिज भत्ते तत्काल बहाल करने की मांग की। पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का लाभ उठाकर प्रदेश सरकार शिक्षकों का लगातार उत्पीड़न लगातार कर रही है। जिला मंत्री राणा प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों के सहनशीलता की सीमा सरकार लांघ रही है, विपरीत परिस्थितियों में भी मूल्यांकन कार्य करने के बाद भी मंगाई भत्ता को रोकना तथा समाप्त करना गलत है। इस अवसर पर डा०रियाज अहमद,रत्नेश राय,शिवकुमार सिंह, अमित राय,अवधेश तिवारी, लक्ष्मण जयसवाल, अनिल कुमार राय,ओंमप्रकास राय, आदि लोग उपस्थित थे।