गाजीपुर: मामला नाबालिग से रेप का या पैसे के लेन-देन का

गाजीपुर25.03.2025 अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.03.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा वादिनी की लड़की उम्र करीब 17 वर्ष को अपने ऑफिस में बडौदा यूपी बैंक में रिकवरी कार्यालय में नौकरी के नाम पर रखकर उसके साथ बलात्कार की घटना करने के सम्बन्ध मे वादिनी मुकदमा के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 195/2025 धारा 65(1),352,351(3) बी0एन0एस0 व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गौतम सिंह यादव पुत्र स्व0 सूबेदार यादव निवासी ग्राम महुलिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को महाराजंगज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-गौतम सिंह यादव पुत्र स्व0 सूबेदार यादव निवासी ग्राम महुलिया थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 32 वर्ष,
आपराधिक इतिहास –मु0अ0सं0 195/2025 धारा 65(1),352,351(3) बी0एन0एस0 व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
आरोपित युवक गौतम सिंह यादव का कहना है कि प्रार्थी चित्रांश रिकवरी वर्ल्ड जिसकी मुख्य शाखा जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश में है तथा उसकी एक शाखा लंका चुंगी गाजीपुर में स्थापित है ।उक्त चित्रांश रिकवरी वर्ल्ड बड़ौदा यूपी बैंक जनपद गाजीपुर के बैंक ऋण वसूली का कार्य करती है। प्रार्थी गौतम सिंह यादव कंपनी में बातौर प्रभारी/ निदेशक कार्य करता है।प्रार्थी के अधीन कई कर्मचारी कार्य करते हैं तथा उक्त कंपनी में वह युवती भी जो थाना बहरियाबाद के गांव की निवासिनी है वह भी कार्य करती हैं।उक्त युवती ने अपने सेवाकाल के दौरान प्रार्थी से अपने तथा अपने परिवार के निजी आर्थिक समस्याओं को जाहिर करते हुए अग्रिम रूप से करीब 374150 रूपए उधार लिया था। उक्त रकम को जब वापस करने के लिए उस युवती से प्रार्थी द्वारा कहा गया तो प्रार्थी के उपरोक्त उधार के बाबत के पिता ने एक चेक संख्या 209477 रुपए 328350 रुपए दिनांक 27. 12 . 24 को दिया था । युवती के पिता द्वारा दिए गए चेक को जब उसने भुगतान के लिए दिनांक 28 फरवरी 2025 को अपने बैंक खाते में प्रस्तुत किया तो नियमित: बैंक प्रबंधक द्वारा चेक के बाबत चेक प्रदाता युवती के पिता को सूचित किया गया। इसके बाद चेक दाता युवती के पिता व उसके लड़के ने युवक के मोबाइल पर फोन कर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। सच्चाई क्या है यह तो आने वाले दिनों में पुलिस की जांच और न्यायालय में खुलासा होगा , लेकिन फिलहाल युवक नाबालिक से रेप के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। लेकिन सवाल यह है कि यदि युवती नाबालिक थी तो फिर वह चित्रांश रिकवरी वर्ल्ड में बातौर कर्मचारी कैसे काम करती थी ? युवक के पास युवती के पिता द्वारा दिए गए 20 1350/रूपए के चेक की कांपी मौजूद हैं ऐसा गिरफ्तार युवक का दावा है।