ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर: मारपीट के आरोप का वारंटी गिरफ्तार

गाजीपुर 12.03.2025: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.03.2025 को उ0नि0 अशोक सिंह मय हमराह थाना जमानियां जनपद गाजीपुर द्वारा मा0 न्यायलय द्वारा निर्गत फौ0मु0नं0- 3055/07 धारा 323/504 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी/अभियुक्त टार्जन पुत्र सुभाष निवासी पटखौलिया थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
1 .टार्जन पुत्र सुभाष निवासी पटखौलिया थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर उम्र करीब 35 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
1. मु0नं0- 3055/07 धारा 323/504 भादवि थाना जमानिया गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः –
1 .उ0नि0 श्री अशोक सिंह चौकी प्रभारी रेलवे स्टे0 जमानिया मय हमराह थाना जमानिया जनपद गाजीपुर ।