ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: मारपीट के मामले में वांछित चल रहे दो वारंटी गिरफ्तार

गाजीपुर:अपराध एवं अपराधियों/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना स्थानीय पर दिनांक 11.02.2025 को मा0 न्या0 जेएम 03 मुहम्मदाबाद से निर्गत वारण्ट फौ0वाद सं0 174/93 धारा 323/504/506 राज्य बनाम सुदर्शन थाना भांवरकोल गाजीपुर के वारण्टी 1.सुदर्शन कुशवाहा पुत्र स्व0 परशुराम कुशवाहा व 2.महेश कुशवाहा पुत्र स्व0 बसन्त कुशवाहा निवासीगण ग्राम तरांव थाना भांवरकोल गाजीपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मान0न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1.सुदर्शन कुशवाहा पुत्र स्व0 परशुराम कुशवाहा निवासी ग्राम तरांव थाना भांवरकोल गाजीपुर

  1. 2.महेश कुशवाहा पुत्र स्व0 बसन्त कुशवाहा नि0ग्राम भांवरकोल थाना भांवरकोल गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
    1.उ0नि0 दयाशंकर सिंह मय हमराह थाना भाँवरकोल गाजीपुर