गाजीपुर-मारपीट में घायल सेना के जवान की मौत

गाजीपुर-बीते दिनों गहमर थाना क्षेत्र के रायसेनपुर गांव में दो पक्षो में हुए विवाद व मारपीट में गंभीर रूप से घायल सेना के जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति बन गई ।मौत की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। बीते 11 मई को थाना क्षेत्र के रायसेनपुर गांव निवासी सेना के जवान मधुसूदन सिंह अपने साथी सीमा सुरक्षा बल के जवान ज्वाला सिंह आयु 33 वर्ष पुत्र द्वारिका सिंह के काम से गहमर बैंक जा रहे थे। इस बीच रास्ते मे सायर गांव निवासी संग्राम यादव एवं सर्वेश यादव से इनका विवाद हो गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि सर्वेश यादव ने करीब आधा दर्जन अपने लोगों के साथ लाठी, डंडों से मारपीट कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं बीच-बचाव को पहुंचे दीपक सिंह एवं प्रद्युम्न सिंह को भी मारपीट कर घायल कर फरार हो गए। घटना के बाद से ही गंभीर रूप से घायल एसएसबी जवान ज्वाला का उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा था लेकिन गुरूवार की रात में उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। तनाव की स्थिति देख आनन फानन में गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। इस बाबत कोतवाल विमल मिश्र ने बताया कि घटना में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार मुख्य आरोपी भी जल्द ही हिरासत में होगा।

Leave a Reply