गाजीपुर-मारपीट में दरोगा जी घायल-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव में शुक्रवार को सुबह दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में एक पक्ष के मीरजापुर जनपद में तैनात एसआइ उदय नारायण यादव व तीन महिलाएं घायल हो गईं। सभी घायलों को उपचार के लिए बाराचवर सीएचसी ले जाया गया। उदयनारायण के पुत्री की शादी शुक्रवार को है। वैवाहिक समारोह मे लोगों के आने-जाने के लिए वे घर के सामने स्थित सार्वजनिक रास्ता की साफ-सफाई करवा रहे थे। उसी दौरान गांव के ब्रह्मानंद यादव अपने परिवार संग पहुंचे और विरोध करने लगे। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।