गाजीपुर- मासूम भाई की कातिल मासूम बहन

गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवसा गांव निवासी रोहित बिंद उर्फ बब्लू मंगलवार को अपनी पत्नी गीता के साथ खेत पर काम करने के लिए गया था। घर में उसकी छह वर्षीय बेटी और चार माह का पुत्र मौजूद थे। बेटी अपने छोटे भाई को गोद में ले खिला रही थी। वह उसे लेकर घर के पास स्थित गढ़ही के किनारे पहुंच गई और खिलाते वक्त अचानक उसके हाथ से मासूम छूट कर गड़ही में जा गिरा। बहन ने भयवश इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। जब माता-पिता खेत से घर पर आए और उससे छोटे भाई के संबंध में पूछे तो उसने बताया कि वह गड़ही में गिर गया है। यह सुन माता-पिता के होश उड़ गए। वह बदहवास होकर गड़ही की तरफ दौड़ पड़े। थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लड़की के बताने पर उक्त स्थान पर लोगों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद मासूम का शव पानी से बरामद हुआ।

Leave a Reply