अन्य खबरें

गाजीपुर-मा०साहब का सदैव ऋणी रहेगा समाज-विनय सागर

गाजीपुर-भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के तत्वाधान में दलित एवं पिछड़े समाज के लोगों ने मान्यवर कांशी राम साहब का 14 वां परिनिर्वाण दिवस लंका स्थित अंबेडकर उद्यान में मनाया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए विनय सागर ने कहा कि दलित,पिछड़े व शोषित समाज को संगठित करने का प्रयास जो मान्यवर कांशी राम साहब ने किया वह अद्वितीय और अद्भुत है। दलित समाज के भलाई के लिए मान्यवर कांशी राम साहब ने अपने घर परिवार सभी को त्याग कर पूरे भारत में भ्रमण कर दलितों में राजनैतिक चेतना का संचार करते हुए उन्हें सत्ता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। आज भारत सहित पूरे विश्व का दलित ,शोषित व पिछड़ा समाज मान्यवर कांशी राम साहब का ऋणी है और सदैव ऋणी रहेगा। इस अवसर पर राजनाथ यादव ,गोरखनाथ बौद्ध, मनोज गौतम, कमलाकांत, इंजीनियर विजय कुमार ,आशुतोष बंधन इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply