ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- मिलावटखोरों सावधान, प्रशासन सक्रिय है

गाजीपुर 11 अक्टूबर, 2024- डॉ0 दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-गाजीपुर के निर्देशन में नवरात्रि पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोक थाम हेतु विशेषकर कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे, मूगफली, साबूदाना, रामदाना व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों के भण्डारण/विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य सें अभिसूचना आधारित प्रभावी विशेष अभियान चलाकर कुल 03 नमूना संग्रहित किया गया, जिसमें ढेटीबाजार,मारकीनगंज गाजीपुर स्थित विनिर्माण प्रतिष्ठान ए0एस0अग्रवाल से बूदी लड्डू का 01 नमूना, प्रकाश नगर चौराहा गाजीपुर स्थित अनिल यादव के प्रतिष्ठान से गुलाब जामुन का 01 नमूना, प्रकाश नगर चौराहा गाजीपुर स्थित महेश प्रसाद गुप्ता के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई का 01 नमूना लिया गया। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोग शाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगा।