गाजीपुर: मिलावटी मिठाई बिक्री की सूचना पर पहुंची टीम लिया नमूना
गाजीपुर 07 नवम्बर, 2024- दिनांक 06.11.2024 को सायं सूचना प्राप्त हुई कि नसीरपुर, हसंराजपुर गाजीपुर स्थित राजनाथ यादव पुत्र रामदरश यादव के प्रतिष्ठान में स्किम्ड मिल्क पाउडर से मिलावटी खोया, पनीर, छेना बनाकर विक्रय किया जा रहा है, सूचना प्राप्त होने के पश्चात जनपद गाजीपुर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गाजीपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को जॉच एवं नमूना संग्रह हेतु तत्काल रवाना किया गया। दौरान कार्यवाही उपनिरीक्षक श्री शिवप्रकाश पाठक थाना-जंगीपुर मय हमराही उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा नमूना संग्रह के समय कार्यवावाही के समय समुचित सहयोग प्रदान किया गया। समस्त कार्यवाही आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)- गाजीपुर के निर्देशन में की गयी एवं 03 नमूना संग्रहित किया गया, जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत है- दिनांक 06.11.2024 नसीरपुर, हंसराजपुर गाजीपुर स्थित राजनाथ यादव के प्रतिष्ठान से छेना का 01 नमूना, खोया का 01 नमूना, स्किम्ड मिल्क पाउडर (मोहन बंगाल टाइगर ब्राण्ड) का एक नमूना प्राप्त किया गया जिसके अन्तर्गत संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों गुलाबचन्द गुप्ता एवं पंकज कुमार कन्नौजिया उपस्थित रहे।