गाजीपुर-मिला खाली बैग

गाजीपुर- सैदपुर थाना क्षेत्र के योगी वीर बाबा के पास बुधवार को दिनदहाड़े असलहा सटाकर सेवानिवृत्त प्रवक्ता संग हुई 50 हजार की लूट के मामले में देरशाम करीब 7 बजे पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने मौका मुआयना किया। इस दौरान कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य व भीमापार चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह से घटनाक्रम के बाबत पुलिस अधीक्षक ने पूरी जानकारी लेकर इसके तत्काल खुलासे की बात कही। इधर घटना में विजय शंकर तिवारी से लूटे गए बैग को पुलिस ने बरामद कर लिया। विक्रमपुर के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के पास से गुजरते हुए एक राहगीर ने वहां पर बैग पड़ा देखा तो उसमें मौजूद कागज पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर विजय शंकर तिवारी को फोन किया। जिसके बाद विजय शंकर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग की तलाशी लिया तो उसमें सारे दस्तावेज थे लेकिन रूपया गायब था। इस बाबत कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि हम हर तरह से जांच कर रहे हैं। बहुत जल्द ही लूटेरे पुलिस की गिरफ्त में होगें।