ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर -मुंठभेड में घायल गो तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर – स्वाट/सर्विलांस एवं थाना शादियाबाद पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा गो तश्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर ,02 अदद खोखा 315 बोर बरामद हुए ।
आज दिनांक 18.08.2024 को मुखबिर खास द्वारा गोकशी की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्री श्यामजी यादव थाना शादियाबाद मय टीम के चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो चारों व्यक्तियों ने दो राशि गोवंश को काटकर उसका मांस बेचने हेतु ग्राम मोहब्बतपुर सड़क के किनारे बने पुराने खंण्डहर के पास बोरो में व स्कूटी के शीट के नीचे डिग्गी में गोमांश को काटकर छिपाने की बात बतायी जिसे उक्त चारो व्यक्तियों के निशादेही पर गोवंश का मांस बरामद किया गया । दौराने बरामदगी एक अभियुक्त चुन्नू कुरैशी पुत्र दाईल कुरैशी निवासी मसौउदपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा पुलिस को एक बारगी धक्का देकर पुराने खंण्डहर की ओर झाँड़ियों की तरफ भागा तथा पूर्व मे खण्डहर व झाँडियों में छिपाकर रखे असलहे को निकालकर,आड़ लेकर पुलिस को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा । आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्यावाही में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाये पैर में गोली लगी हैं, जिसको प्राथमिक उपचार हेतु सी0एच0सी0 मनिहारी भेजा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-
1.अभियुक्त चुन्नू कुरैशी पुत्र दाईल कुरैशी निवासी मसौउदपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 36 वर्ष । (घायल अभियुक्त)
2.सेराज अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी मसौउदपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष ।
3.शादाब आलम पुत्र गुलाम नवी निवासी तुलसीपुर तेलपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष ।
4.मोहम्मद राजा कुरैशी उर्फ साजिल पुत्र मोहम्मद मेराज कुरैशी निवासी मु0 निगाहीबेग खुदाईपुरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र-20 वर्ष ।
बरामदगीः- 01 अदद तमंचा 315 बोर ,02 अदद खोखा 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद मय टीम जनपद गाजीपुर ।
2.थानाध्यक्ष नंन्दगज मय हमराह जनपद गाजीपुर ।
3.प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम जनपद गाजीपुर ।