गाजीपुर-मुख्तार अंसारी की बेगम व सालों का करोंड़ों का गोदाम कुर्क

335

गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के प्रति प्रशासन की तल्खी कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। उसकी तरफ से मुख्तार के नाते-रिश्तेदारों सहित करीबियों पर आएदिन कार्रवाई का डंडा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की शाम प्रशासन ने फतेहउल्लहपुर के पास मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों के नाम स्थित भूमि/भवन एफसीआई (गोदाम) को कुर्क करने की कार्रवाई की।
मालूम हो कि बुधवार को दिन में तीन बजे से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेहउल्लहपुर के पास स्थित मेसर्स विकास कन्स्ट्रक्शन के पास पहुंचे। प्रशासन ने ढोल पिटवाकर मुनादी कराते हुए भूमि/भवन (गोदाम) को कुर्क करने की कार्रवाई की। भूमि और गोदाम की कीमत लगभग 22 करोड़ 23 लाख बताई गई है। कार्रवाई के दौरान वहां पर सार्वजनिक सूचना का बैनर भी लगाया गया था। उस पर लिखा था कि कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश संख्या 43/18 जे.ए.-थाना कोतवाली-कुर्की/2020 दिनांक 05 नवंबर अंतर्गत धारा-14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अनुपालन में अभियुक्तगण सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा, अनवर शहजाद पुत्र जमशेद रजा निवासीगण सैयदबाड़ा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व आफसा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी नि. दर्जी टोला युसूफपुर मुहम्मदाबाद जनपद-गाजीपुर जो मेसर्स विकास कन्स्ट्रक्शन (पार्टनर सरजिल रजा उर्फ आतिफ रजा, अनवर शहजाद, आफसा अंसारी) के नाम से अंकित भूमि ग्राम-फतेहउल्लहपुर के गाटा संख्या सं.341 रकबा 0.594 हे., गाटा संख्या सं.341 रकबा 0.898 हे., गाटा सं.341 रकबा 0.316 हे., गाटा संख्या सं341 रकबा 0.492 हे., गाटा संख्या सं.341 रकबा 0.759 हे. तथा गाटा संख्या सं341 रकबा 0.552 हे भूमि/भवन (गोदाम) को आज दिनांक 11.11.2020 को कुर्क किया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार गैंगेस्टर एक्ट का धारा 14(1) के अंतर्गत आईएस-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद जो कि विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर है। इन अभियुक्तगण के भू सम्पत्ति को जो कि अराजी नबर 341 है, उसको कुर्क किया गया है। लगभग साढ़े पांच हेक्टेयर भूमि है। सब रजिस्टर गाजीपुर के आंकलन के अनुसार इसकी कीमत लगभग 22 करोड़ 23 लाख है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries