गाजीपुर- पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी लगातार प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 02 नफर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय द्वारा दोषी करार देते हुए दी गयी सजा।
दिनांक 27.10.2023 को मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन के प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप थाना करण्डा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 482/10 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 से सम्बन्धित प्रकरण में 02 नफर अभि0 (1) मुख्तार अंसारी पुत्र सुभान अल्लाह अंसारी (IS-191 गैंग का सरगना) निवासी यूसुफपुर दर्जी टोला थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर व (2) सोनू यादव पुत्र जवाहिर यादव नि0 परसरही थाना कोतवाली, गाजीपुर के विरुद्ध लगातार किये गये प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभि0 मुख्तार अंसारी उपरोक्त को 10 वर्ष का कठोर कारावास व 05 लाख का जुर्माना, जुर्माना न अदा करनें पर 02 वर्ष का अतिरिक्त कारावास , व अभि0 सोनू यादव उपरोक्त को 05 वर्ष का कठोर कारावास व 02 लाख जुर्माना , जुर्माना न अदा करनें पर 01 वर्ष का अतिरिक्त कारावास के दण्ड से दण्डित किया गया।
