गाजीपुर-मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

222

गाजीपुर-थाना गहमर पुलिस की अभिरक्षा से भागे हुए अभियुक्त को पुलिस द्वारा मुठभेड में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद सरकारी पिस्टल 9MM मय़ मैगजीन व 07 अदद जिंदा कारतूस 9MM व 02 अदद खोखा कारतूस 9MM बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना गहमर क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक गहमर को जरिए दूरभाष सूचना मिली कि, थाना हाज़ा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 221/2023 धारा 376(AB) IPC व 5M/6 पाक्सो एक्ट से सम्बंधित पुलिस अभिरक्षा में मौजूद अभियुक्त कृष्णा दुबे पुत्र उमेश दुबे निवासी ग्राम गहमर पट्टी मैगरराय थानां गहमर ग़ाज़ीपुर की पेट दर्द से तबियत खराब होनें की सूचना पर थाना के द्वितीय मोबाइल से पुलिस फ़ोर्स द्वारा इलाज हेतु भदौरा CHC ले जाते समय रास्ते में भदौरा रेलवे क्रासिंग बन्द होने पर मौके का लाभ उठाकर अभियुक्त द्वारा सिपाही की सरकारी पिस्टल छीन सरकारी वाहन से उतरकर भागनें का प्रयास किया गया, पुलिस बल द्वारा रोकनें/पकड़नें की कोशिश पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारनें की नीयत से पुलिस वालों को लक्ष्य बनाकर दो बार फायरिंग की गयी, इसी घटना के क्रम में क्रासिंग से आगे प्रभारी निरीक्षक द्वारा सिखलाये गये तरीके से खुद को बचते बचाते व घेराबंदी करते हुए आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें अभियुक्त को पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया, जिसे पुनः पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। उपरोक्त घटना के क्रम में पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल अभियक्त का नाम – कृष्णा दुबे पुत्र उमेश दुबे निवासी ग्राम गहमर पट्टी मैगरराय थानां गहमर जनपद ग़ाज़ीपुर।
बरामदगी – 01 अदद सरकारी पिस्टल 9MM मय मैगजीन, 07 अदद जिन्दा कारतूस 9MM, 02 अदद खोखा कारतूस 9MM

गिरफ्तार/मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम –
प्रभारी निरीक्षक गहमर मय टीम

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries