गाजीपुर-स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 25000 रुपये का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में घायल,जिसके कब्जे से 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस .32 बोर,01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 अदद मोटर साईकल बिना नंम्बर प्लेट,बरामद ।
गाजीपुर पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत खानपुर पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध ब्यक्तियों व अपराधियें की रात्रि चेकिंग बिहारीगंज क्रासिंग के पास की जा रही थी कि दौराने चेकिंग एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार ब्यक्ति बैरिकेटिंग को लड़ाते हुए उचौरी के रास्ते भागने लगा जिसकी सूचना प्रेषित करते हुए उसका पीछा किया गया तथा थानाध्यक्ष खानपुर मय टीम व स्वाट प्रभारी मय टीम द्वारा उचौरी से बिहारीगंज रोड पर चेकिंग की जाने लगी कि ग्राम चिरौना कला के पास उक्त बदमाश अपने आप को पुलिस से दोनो तरफ घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने कि नियत से फायरिंग करने लगा पुलिस की आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में उक्त बदमाश को गोली लगी,जिससे वह घायल हो गया । घायल बदमाश से पूछताछ करने पर अपना नाम बीरु यादव पुत्र रामनगीना उर्फ सुब्बा यादव निवासी ग्राम खुटवा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर बताया । जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । घायल ब्यक्ति के पास से 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस .32 बोर,01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 अदद मोटर साईकल बिना नंम्बर प्लेट के बरामद किया गया ।
घायल बदमाश का नाम पता व आपराधिक इतिहास-
बीरु यादव पुत्र रामनगीना उर्फ सुब्बा यादव निवासी ग्राम खुटवा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
1.मु0अ0सं0-135/2023 धारा 302/34/120 बी भादवि थाना खानपुर जनपद गाजीरपुर
उपरोक्त बदमाश 25000 रुपये का इनामिया बदमाश है,तथा इसकी अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी
01 अदद पिस्टल .32 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस .32 बोर,01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 अदद मोटर साईकल बिना नंम्बर प्लेट
गिरफ्तार/मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष खानपुर मय टीम जनपद गाजीपुर ।
2.स्वाट प्रभारी मय टीम जनपद गाजीपुर ।
