गाजीपुर- मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम पुरस्कृत

गाजीपुर- कल सादात थाना क्षेत्र के बरवाँ कला निवासी सखा राजभर पुत्र भगवती की मोटरसाइकिल छीनकर जो लुटेरे भाग रहे थे और पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो बाइक लुटेरों रजत सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी ग्राम उचहुआं थाना तरवां जनपद आजमगढ़ तथा विकास सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी बरैयाँ जनपद बलिया को गिरफ्तार किया था,आज इन दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने पत्रकार वार्ता में प्रस्तुत किया ।कल मुठभेड़ करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह, उप निरीक्षक सुनील कुमार दुबे ,उप निरीक्षक राकेश चंद्र त्रिपाठी ,हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार यादव, कांस्टेबल रमाशंकर, अवनीश कुमार को पुलिस कप्तान ने ₹15000 से पुरस्कृत करने की घोषणा किया। फरार अभियुक्त शिवम पुत्र जितेन्दर निवासी कबीरपुर थाना बहरियाबाद पर कुल 8 मुकदमे दर्ज है।