गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधी/एनबीडब्लू के अभियान में 03 वारण्टी व 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 18.11.2022 को चलाये गये विशेष अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में व मा0 न्यायालय के आदेशानुसार निर्गत 03 वारण्टी व 02 वांछित गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तो को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 265/22 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट का
नाम पता अभियुक्त –
1.शेषनाथ यादव पुत्र परसोत्तम यादव निवासी ग्राम हुस्सेपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 42 वर्ष
2.मुन्नन उर्फ मुन्दन यादव पुत्र सुखनन्दन यादव निवासी ग्राम हुस्सेपुर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर उम्र 50 वर्ष
गिरफ्तार वारण्टी
1.अखिलेश चौधरी पुत्र विक्रमा चौधरी निवासी ग्राम बलुआ टप्पा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
2.रामदरश सिंह कुशवाहा पुत्र स्व0 सिंहासन सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम परसा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
3.रामसरन सिंह कुशवाहा पुत्र स्व0 सिंहासन सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम परसा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –
- व0उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी थाना मु0बाद गाजीपुर ।
- उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना मु0बाद गाजीपुर ।
- हे0का0 गुलाब मौर्या थाना मु0बाद गाजीपुर ।
- का0 चन्दन पासवान थाना मु0बाद गाजीपुर ।
5 का0 सत्यप्रकाश यादव थाना मु0बाद गाजीपुर । - पीआरडी विजयशंकर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर ।
