गाजीपुर- मृत लेखाकार की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा

गाजीपुर- विकास भवन में शोक सभा किया गया,
रमेश लाल वरिष्ठ लेखाकार वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा परिषद जनपद गाजीपुर मे कार्यरत थे,जिनकी आकस्मिक (एक्सीडेंट ) निधन दिनांक 15:6:2019 को हो गया,जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के अध्यक्षता में शोक सभा किया गया,जिसमें विकास भवन के सारे कर्मचारी/व जिला पंचायत अधिकारी,अल्पसंख्यक अधिकारी वित्त एवं लेखा अधिकारी,दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव,विजय शंकर राय,अभय राज सिंह,मन्धता सिंह,अबू बकर,परवेज जमाल,अमित श्रीवास्तव,हीर पियूष,विनोद,अभय,रामप्रकाश राय,गोविंद संजय,विनय सैकडों कर्मचारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply