गाजीपुर मे कहाँ है पाताल गंगा ?और क्यो विख्यात है ?

गाजीपुर- जनपद के भांवरकोल ब्लॉक मे स्थित पाताल गंगा , गाजीपुर बक्सर मुख्य मार्ग पर स्थित है। यदि आप गाजीपुर से चलेंगे तो भांवरकोल ब्लाक मुख्यालय से लगभग 3 या 4 किमी पहले पडता है। पाताल गंगा सम्भवतः गाजीपुर की सबसे बडी सब्जी मंडी है। याहा सायमं 4 बजे से मंडी लगना शुरू होती है और रात्रि 8 बजे तक किसान अपना माल बेच कर घर चला जाता है। आप कल्पना नहीं करेंगे कि मात्र 4 घंटे मे एक करोड़ से लेकर डेढ करोड़ का कारोबार होता है। यहां की ख्याति बंगाल, बिहार, उडिसा, असम,नेपाल और बंग्लादेश देश तक है। यहां मंडी शुल्क तो लिया जाता है लेकिन मंडी परिषद के द्वारा कोई सुविधा नही प्रदान किया जाता है। यहां न कोई टीन शेड, न हैन्ड पम्प है। सुरक्षा के नाम पर भी कोई व्यवस्था नही है। यहां वढनपुर,नकटीकोल,रानीपुर, जसदेव पुर,मच्छटी,शेरपुर, कंडेसर,पखनपुरा,कबीरपुर,सुखडेहरा,सेमरा, मांचा लोईचना, और अबथही आदि गांवों के किसान अपनी सब्जी सिधे आढतियों को बेचते है। यहां के आढतियों का कोई पंजीकरण भी नही है।

Leave a Reply