गाजीपुर मे मिनी बंदरगाह के लिए धन अवमुक्त
गाजीपुर- रेल व संचार राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा के अनुसार गाजीपुर के ओपीयम फैक्टरी के पास बनने वाले मिनी बंदरगाह के लिये भारत सरकार के द्वारा रू० 131 करोण अवमुक्त कर दिया गया है। 2- ट्रक के धक्के से माँ और बेटे की मौत – जंगीपुर के मुहल्ला गुरू सेवक नगर निवासी बद्री वर्मा अपनी 30 वर्षीय पत्नी शीला व 3 वर्षीय पुत्र मेघू को बाईक पर बीठा कर अपने जमानियाँ स्थित रिस्तेदार के घर जा रहे थे । देवकठियाँ स्थित पेट्रोल पम्प के साम्हने भयंकर जाम के चलते बद्री वर्मा सडक के किनारे-किनारे निकल रहे थे , लेकिन सडक किनारे बने गढढे मे बाईक फिसल कर गिर गयी माँ और बेटे ट्रक के नीचे आ गये और दोनो की कुचल कर मौत हो गयी।