गाजीपुर मे यदि बह रही है विकास की गंगा तो , वोटो की भीख क्यो मांग रही है भाजपा- शम्मी

गाजीपुर-नगर पालिका परिषद गाजीपुर की लडाई काफी रोचक मोड पर पंहुच चुकी है। भारतीत जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी एक दुशरे पर काफी हमलावर है। बसपा सदैव की तरह खामोशी से अपना सफर तय कर रही है। भारतीय जनता पार्टी जहाँ मोदी,योगी और मनोज सिन्हा के विकास पर नगर निकाय चुनाव मे वोट मांग रही है वही समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी प्रेमा सिह के पुत्र विवेक सिह शम्मी नगर पालिका पर 20 साल से कब्जा जमाये भाजपा से पुछ रहे है कि जब आप गाजीपुर शहर की मुलभूत समस्याओं को आप दुर नही कर सके तो फिर किस जादू छडी से आप सभी समस्याओं का 5 साल मे समाधान कर देगें। विवेक सिंह शम्मी ने कहा कि यदि 20 साल मे भाजपा ने चाहा होता तो गाजीपुर आदर्श नगर पालिका बन गया होता और भाजपा प्रत्याशी को नितिन गडकरी, आदित्यनाथ योगी जी और मनोज सिन्हा के नाम पर वोट नही मांगना पडता।

Leave a Reply