गाजीपुर मे लूटेरों ने लूटा 400 कुंतल छड और हो गये फरार

गाजीपुर- पश्चिम बंगाल के दुर्गा पुर से 400 कुंतल सरिया लाद कर बिहार के गोपाल गंज निवासी ट्रक ड्राइवर अजय कुमार और खलासी गुड्डू उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के लिये चले। गाजीपुर मे आने के बाद विरनो मे ड्राइवर और खलासी ने ढाबे पर रूक कर खाना खाया और देवरिया के लिये चल पडे। विरनो से आगे बढने पर बोलेरो सवार बदमाशों ने ट्रक को रोका और ड्राइवर व खलासी को आतंकित कर बंधक वना लिया। सरिया लदा ट्रक लूटेरों का एक साथी चलाने लगा। लूटेरे ट्रक ड्राइवर और खलासी को मौधा थाना के अन्तर्गत आने वाले गाँव कुसहीं के कमलेश यादव के घर मे बंद कर दिया। किसी तरह से जान बचा कर भागे ड्राइवर ने मौधा थानाध्यक्ष से अपनी अपबीति सुनाया। मकान मालिक कमलेश यादव सहित पाँच अज्ञात पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।