ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- मौत के बाद हंगामा, हांफता रहा प्रशासन

गाजीपुर: बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भंवरुपुर गांव में मंगलवार की सुबह सब स्टेशन से शट डाउन लेने के बाद हाईटेंशन तार जोड़ते वक्त अचानक करंट आने से किसान की हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बहरियाबाद-परमानपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान सुबह करीब 10 बजे से शाम 3 बजे तक जाम लगा रहा। एसडीएम, नायब तहसीलदार जखनियां व सीओ सैदपुर के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

भवरुपुर गांव निवासी 40 वर्षीय विजय कुशवाहा पुत्र किशोर कुशवाहा के खेत के बीचोबीच हाईटेंशन तार गुजर रहा है। तार टूटकर गिरा हुआ था। जिसे जोड़ने के लिए एक प्राइवेट लाइनमैन सुनील गोड़ वहां आया था। सुनील ने इसकी सूचना सब सटेशन बहरियाबाद पर देकर शट डाउन ले लिया था। तार को जोड़ने में विजय उसकी मदद कर रहा था। तभी अचानक ही तार में बिजली सप्लाई चालू हो गई। जिसके चलते करंट का झटका सुनील को भी लगा, लेकिन वह छिटकर दूर गिर गया। करंट की चपेट में आकर किसान विजय कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गईं सब स्टेशनकर्मी की लापरवाही से किसान केे मौत होने की खबर मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये। बाद में आसपास के गांव के लोग भी वहां पहुंच गये और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शव को बहरियाबाद-परमानपुर मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण मृृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर भुड़कुड़ा, बहरियाबाद, सैदपुर व सादात थाने की पुलिस पहुंच गई। बाद में एसडीएम व नायब तहसीलदार जखनियां मौके पर पहुंचे। सीओ सैदपुर की मौजूदगी में दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने मुतकों के परिजनों को सरकारी की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाओं को मुहैया कराये जाने का लिखित भरोसा दिया। इसके बाद शाम करीब 3 बजे जाम समाप्त हुआ। हादसे से पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। एसओ बहरियाबाद ने बताया कि शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(सभार- डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट)