गाजीपुर-नंदगंज बाजार के शादियाबाद मोड़ स्थित ग्राम्य भारती स्कूल के समीप सोमवार की रात गाजीपुर के फतेउल्लापुर स्थित एफसीआई के प्रबंधक का पुत्र छत से गिर पड़ा। सिर के बल नीचे गिरने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव के पास ही मोबाईल पड़ा होने से यह आशंका जताई जा रही है कि संभवतः फोन से बात करने के दौरान छत से नीचे गिरने से उसकी मौत हुई होगी। इधर घटना के बाद परिजन उसका शव लेकर गृह जनपद चले गए। बीते 8 माह पूर्व बुलंदशहर से स्थानांतरित होकर आए आईपी सिंह भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के फतेउल्लाहपुर गोदाम (डिपो ) के प्रबन्धक के पद पर कार्यरत हैं। उनका परिवार ग्राम्य भारती स्कूल के पास प्रमोद मौर्य के मकान में किराए पर रहता है। उनका छोटा पुत्र रोहित सिंह आयु 18 वर्ष सन फ्लॉवर कान्वेंट स्कूल में इंटर का छात्र था। परिजनों के अनुसार, सोमवार की रात में भोजन करने के बाद वो मोबाइल से बात कर रहा था। इस बीच वो बिना मुंडेर वाली छत से उत्तर दिशा में खाली पड़ी जमीन पर गिरा और सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह में तब हुई, जब आसपास के लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले और उसका खून से लथपथ शव देखा तो परिजनों को बताया। दो भाईयों में मृतक छोटा था। इधर घटना के बाद उसकी मां शोभा सिंह व बड़े भाई राहुल समेत पिता आदि का रो-रोकर बुरा हाल था। वो शव लेकर अपने गृह जनपद चले गए।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.