गाजीपुर-मौत को सिर्फ बहाना चाहिए

गाजीपुर-लोगबाग कहते है कि हिल्ले रोजी बहाने मौत यह कहावत उस वक्त सौ फीसदी सच साबित हुई जब भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के बहेरागांव में शनिवार की सुबह काम के दौरान पैर फिसलकर घर में गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।बहेरागांव निवासिनी बेबी आयु 38 वर्ष पत्नी राजाराम पटेल शनिवार को घर में काम कर रही थी। तभी पैर फिसला और वह गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और वो वहीं अचेत हो गई। रोते बिलखते परिजन उन्हें लेकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका अपने पीछे पुत्री समेत दो पुत्र छोड़ गई है। सूचना मिलने के बाद उसके आजमगढ़ के तरवां जुआ स्थित मायके से भी लोग पहुंच गए थे।

Leave a Reply