गाजीपुर – यदि जनता ने दिया आशिर्वाद तो न्यूनतम होगा हाउस टैक्स -विवेक सिह शम्मी

गाजीपुर-नगर पालिका परिषद गाजीपुर का चुनाव अपने चरम पर है, को राष्ट्र के नाम,कोई विकास के नाम,कोई योगी और मोदी के नाम तो कोई अखिलेश और मायावती के नाम पर वोट माँग रहा है। गाजीपुर नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रेमा सिह के सुपुत्र विवेक सिंह शम्मी ने घोंषडा किया है कि यदि गाजीपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर सपा विजयी होती है तो स्वकर या तो समाप्त होगा या न्यूनतम होगा।