ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- यहां दिव्यांग बच्चों ने मनाया आजादी का जश्न

गाजीपुर:15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र फ़तेहुल्लापुर गाज़ीपुर ने ने बड़ी धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर सुखबीर एग्रो एनर्जी फतेहपुर गाजीपुर के जी .एम. श्री प्रिंस गरखर उर्फ बॉबी एवं संस्था संरक्षिका सुश्री सविता सिंह ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर विद्यालय के दिव्यांग बच्चों में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके अतिथियों एवं अभिभावक का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में प्रस्तुत सभी बच्चों को इनमो की बौछार लगा दी।जिससे काफी बच्चे प्रफुल्लित और उत्साहित नजर आए।कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों का संस्था संरक्षिका सुत्री सविता सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि कंपनी ने ऐसा ही सहयोग किया तो संस्था ऐसे ही उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।कंपनी से आए श्री बी.एन. श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे ही बच्चे देश का नाम रोशन करते हैं।हमें उम्मीद ही नहीं थी कि ऐसे बच्चों में ऐसे टैलेंट हमें देखने को मिलेगा| कंपनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री अश्विनी गर्ग ने विद्यालय के काम करते हुए देखकर प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें बड़ा गर्व होता है कि ऐसे विद्यालय में आने का मौका मिलता है।कार्यक्रम में यह देश है मेरा ,आजादी के दीवाने आदि ऐसे कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिला प्रोबेशन कार्यालय के प्रतिनिधि के रूप में श्री संजय यादव ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए मिष्ठान एवं फल वितरित किया।   कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमकार जी ,विपुल उपाध्याय ,संजय गुप्ता, अशोक यादव ,रवींद्रनाथ सिंह ,प्रभात सिंह ,प्रभुनाथ ,अनीता यादव जालंधर ,लक्ष्मी वर्मा ,राजेश कुमार आदि के साथ संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति श्रीमती रागिनी सिंह एवं श्रीमती नाजिया बेगम ने किया।कार्यक्रम में समर्पण संस्था के B.Ed के कोर्स कोऑर्डिनेटर श्री अजीत गुप्ता एवं सुमित्रा सिंह के छात्र भी सम्मिलित थे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ गुप्ता ने किया| अंत में संस्था और कंपनी की तरफ से भी मिठाइयां और फल के वितरण हुआ।