गाजीपुर-यातायात मांह का एसपी ने किया शुभारंभ
गाज़ीपुर।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ ओमप्रकाश सिंह ने एसपी कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर जनपद मे यातायात माह का शुभारंभ किया।इस मौके पर क्षेत्रधिकारी यातायात महमूद अली, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसपीआरए अनिल कुमार झा, प्रभारी यातायात प्रवीण यादव सहित अनेक पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 1 नवंबर से 30 नवम्बर तक पुरे माह में चलने वाले यातायात माह में सड़क पर दुर्घटना मुक्त परिचालन के लिए लोगों को 14 प्रकार के नियम सुझाव स्वरूप बताये गये है।विशेषकर हेलमेट लगाना,सीट बेल्ट लगाना, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करना, नाबालिग बच्चों का गाड़ी न चलाना, बाइक पर तीन सवारी न बैठना आदि है।।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करे और सुरक्षीत रहे। प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है बिशेकर परिवार के मुखिया का जीवन तो बहुत ही अनमोल है।इस मौके पर यातायात पुलिस द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें पम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया गया।