ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: यातायात माह के समापन समारोह में बोले पुलिस अधीक्षक

गाजीपुर:पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा विकास भवन चौराहे से NCC एवं NSS व आदर्श बौद्ध इन्टर कालेज के बच्चों के साथ रैली निकाली गई । पी.जी. कालेज चौराहे पर यमराज(वेशभूषा) और सिंगर राकेश कुमार द्वारा नुक्कड नाटक का मंचन किया गया जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाकर यातायात के नियमों के पालन हेतु आमजनमानस को जागरूक करना था । पुलिस बल द्वारा स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर जागरूकता हेतु सभी को वाहन चलते समय हेलमेट/सीट बेल्ट लगाना, शराब/मादक पदार्थों का सेवन करके वाहन न चलाना, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न चलना आदि ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जनमानस से अपील की गई तत्पश्चात पुलिस लाइन सभागार गाजीपुर में  पुलिस अधीक्षक एवं जिला जज MACT संजय हरी शुक्ला द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकार नगर/यातायात श्रीमान सुधाकर पाण्डेय,कोतवाल नगर दीनदयाल पाण्डेय व यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।